Rajasthan Crisis: कमलनाथ ने लगाया बड़ा आरोप, कहा संविधान को मजाक समझती है बीजेपी

Rajasthan Crisis: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी के लिए संविधान का कोई मतलब नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बस इतना ही जानती है कि बोली बोलो और राजनीति करो।;

Update: 2020-07-17 11:41 GMT

Rajasthan Crisis: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लिए संविधान का कोई मतलब नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बस इतना ही जानती है कि बोली बोलो और राजनीति करो।

राजस्थान में कर रहे सौदा

कमलनाथ ने कहा कि मुझे पता था कि जिन्हें जाना होगा, वो जाएंगे ही। इसलिए मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को बुलाती है। फिर पैसे और पोस्ट का लोभ देकर उन्हें खरीद लेती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राजस्थान में भी सौदेबाजी कर रही है।

संविधान को कोई मतलब नहीं रह गया

कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के लिए संविधान का कोई मतलब नहीं रह गया है। वो बस इतना समझती है कि बस बोली बोलो और राजनीति करो। बता दें कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी और बीजेेपी के शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी।



Tags:    

Similar News