CONGRESS VS BJP: कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, बोले - शिवराज के विदाई का आ गया समय, लगाएं भ्रष्टाचार के गंभार आरोप
पीसीसी चीफ कमलनाथ आज उज्जैन के दौरे पर है। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने अपने बयान में कहा - शिवराज की वजह से मध्यप्रदेश चौपट प्रदेश बन चूका है।;
भोपाल : मध्यप्रदेश में महज कुछ ही महीने में विधान सभा चुनाव होने जा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार जानत को रिझाने और सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी छोटी का जोर लगा रहे है। ताकि दोबारा सत्ता हासिल कर सके। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ आज उज्जैन के दौरे पर है। जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कमलनाथ ने अपने बयान में कहा - शिवराज की वजह से मध्यप्रदेश चौपट प्रदेश बन चूका है।
अधिकारियों को मंच से दी चेतावनी
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इस बार जनता शिवराज को विदा करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही अधिकारियों को मंच से चेतावनी दी और कहा याद रखें कल के बाद परसो भी आता है। उन्होने कहा कि ‘पुलिसवाले अपनी वर्दी की इज्जत करें नहीं तो हम देखेंगे कि आपकी वर्दी कितने दिन चलते हैं। कमलनाथ की चक्की चलती है देर से लेकिन बहुत बारीक पीसती है।’ उन्होने कहा कि जनता इन अधिकारियों कर्मचारियों का सर्टिफिकेट देगी।
संविदा कर्मचारी दर दर भटक रहे हैं
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि शिवराज सरकार ने प्रदेश को चौपट कर दिया है और अब उन्हें 18 साल बाद बहनें, किसान, नौजवान याद आ रहे हैं। वो हर आठ दस महीने में 1 लाख रोजगार देने की घोषणा करते हैं लेकिन प्रदेश में संविदा वाले कर्मचारी दर दर भटक रहे हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही।’
प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए जनता से आह्वान किया
इस मौके पर उन्होने कहा कि कांग्रेस घोषणा नहीं कर रही, हमने वचन दिया है कि हम 500 रूपये में गैस सिलेंडर देंगे, महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये देंगे। फिर से किसानों के लिए कर्जमाफी होगी, 100 रूपये बिजली माफ 200 यूनिट हाफ। युवाओं को रोजगार देंगे और पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे। कमलनाथ ने कहा कि पांच महीने बाद इस बार चुनाव सिर्फ उम्मीदवार का नहीं, इस बार चुनाव हमारी संस्कृति बचाने का है। उन्होंने कहा कि इस बार सच्ची का साथ दे और प्रदेश की तस्वीर बदले।