कमलनाथ ने कार्यकताओं से कहा- सबसे बड़ी परीक्षा अगले छह महीनों में आपकी निष्ठा की

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्ववान किया कि अगर वह आने वाले 6 माह और कमर कस लें, तो प्रदेश में कोई भी कांग्रेस की सरकार आने से नहीं रोक सकता, सबसे बड़ी परीक्षा अगले छह महीनों में आपकी निष्ठा की है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के भविष्य ,किसी उम्मीदवार के भविष्य की बात नहीं है, यह मध्यप्रदेश के भविष्य की बात है कि हम कैसा मध्य प्रदेश चाहते हैं।;

Update: 2023-03-14 06:07 GMT

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्ववान किया कि अगर वह आने वाले 6 माह और कमर कस लें, तो प्रदेश में कोई भी कांग्रेस की सरकार आने से नहीं रोक सकता, सबसे बड़ी परीक्षा अगले छह महीनों में आपकी निष्ठा की है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के भविष्य ,किसी उम्मीदवार के भविष्य की बात नहीं है, यह मध्यप्रदेश के भविष्य की बात है कि हम कैसा मध्य प्रदेश चाहते हैं। आपको अपना सिर नहीं झुकाना है, छाती ठोक कर कहे कि 15 महीनों में कांग्रेस ने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया और प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने की शुरूआत की। लेकिन कुछ जयचंदों से मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर भाजपा ने पीछे के दरवाजे से तिकड़मबाजी कर हमारी सरकार गिरा दी।

कार्यकर्ताओं ने मुझे बल और शक्ति दी

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश भर से आये नेतागणों, कांग्रेसजनों, जिन्होंने 18-20 साल तक कांग्रेस का झंडा उठाया, उनकी निष्ठा उन्हें यहां खींचकर लायी है, जिन्होंने मुझे बल और शक्ति दी। यहां कोई पुरस्कार नहीं मिल रहा कोई ठेका नहीं मिल रहा कोई कमीशन नहीं मिल रही, यह तो आपकी निष्ठा है जो आपको यहां पर खींच कर लाई है, और सबसे बड़ी परीक्षा अगले छह महीनों में आपकी निष्ठा की है। आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है, हमारा भटकता हुआ नौजवान दुखी है, किसान खाद-बीज के लिए भटक रहा है, हमारा छोटा व्यापारी परेशान है, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है, आज सब वर्ग परेशान हैं। आपका कर्तव्य है, आपकी जिम्मेदारी है कि आप सब मिलकर मध्यप्रदेश को सही पटरी पर लाएं और आगे आने वाली पीढ़ियों को हम ऐसा मध्यप्रदेश दे, जो देश में एक उदाहरण बने।

करोड़ों लोगों की बज जोखिम में

नाथ ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी के पक्ष में अपनायी गई क्रोनी कैपीटलिज्म की नीति से गहराये उत्पन्न आर्थिक संकट से गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में तब्दील हो गई है। भाजपा और संघ विचारधारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग और उनकी छवि धूमिल करने पर आमादा है। यदि आपने अपनी निष्ठा का परिचय से दिया तो मुझे पूरा विश्वास है आगामी विधानसभा चुनाव में आप सब कांग्रेस का झंडा लेकर मध्यप्रदेश की विधानसभा पर लहराएंगे।


Tags:    

Similar News