कमलनाथ ने की सिख समाज को साधने का प्रयास , भोपाल निवास पर की बड़ी बैठक

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब सिख समाज को साधने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास में बड़े सम्मेलन को आयोजित किया गया ।;

Update: 2023-07-07 09:55 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब सिख समाज को साधने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास में बड़े सम्मेलन को आयोजित किया गया । इस सम्मलेन में प्रदेश भर से आये सिख समाज के लोग शामिल हुए।

कांग्रेस ने सिख समाज के लिए बहुत कुछ किया है

इस सम्मेलन के दौरान कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सच सलूजा ने कहा कि साल 2023 को पूरा सिख समाज कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस ने सिख समाज के लिए बहुत कुछ किया है। ज्ञानी जैल सिंह से लेकर मनमोहन सिंह को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री बनाकर सम्मान दिया है। Bjp सिख दंगे के नाम पर सिर्फ भ्मर फैलाती है। आज तक 84 मामले में किसी भी fir में कमलनाथ का नाम नहीं है। Bjp सिर्फ लोगों के बीच भ्मर फैलाकर वोट की राजनीति करती है। कहा कि सिख समाज 84 के दंगों का दंश अब भूल चुके हैं। समाज ने मध्यप्रदेश से 3 टिकट देने की मांग की है। बैठक में भाईचारे का संदेश दिया गया। समाज ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस हमारे साथ रहेगी और हम चुनाव में जिताने का उनको कमिटमेंट भी करेंगे। हमारे तीर्थ दर्शन के लिए कमलनाथ ने बहुत काम किया और स्थलों के दर्शन के लिए सुविधा बनाई थी।

पीसी शर्मा का भी बयान सामने आया

पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास में हुए सिख समाज के सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होने कहा है कि आज सिख समाज ने एकमत होकर फैसला लिया है कि वह कांग्रेस का साथ देंगे। उन्होंने टिकट की भागीदारी को लेकर कुछ डिमांड भी की है जोकि कमलनाथ के सामने रखी गई है। जिस पर विचार विमर्श किया जाएगा लेकिन समाज के लोगों को हमेशा कांग्रेस में बड़े पद दिए गए हैं। उन्होंने 84 के दंगों में कमलनाथ का नाम अब तक कोई भी सरकारी रिकॉर्ड में नहीं आया है। उनके नाम पर विद्वेष फैलाने का काम सिर्फ दूसरी पार्टियां करती है।

Tags:    

Similar News