ELECTION 2023; मतगणना को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा - कांग्रेस के जीत के मोहर लगाए जाएंगे, जनता ने दिया समर्थन

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि, 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी। जनता ने बहुमत के साथ समर्थन दिया है।;

Update: 2023-12-01 06:35 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश में 03 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले है। ऐसे में मतदान के बाद से ही भाजपा-कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। खास तौर पर कांग्रेस, इसी कड़ी में चुनाव के नतीजे को लेकर हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि, 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी। जनता ने बहुमत के साथ समर्थन दिया है।

जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाले

इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।

03 तारीख को लोग फैसला

बता दें कि पहले हाल ही में पीसी शर्मा ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा था कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस 150 सीटों की जीत के साथ बहुमत की सरकार बनाएगी। चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ कुछ घंटो का समय बचा है। अब देखना ये है कि इस बार किसकी सरकार बनती है और किसके दावे सही साबित होते है।

Tags:    

Similar News