Kamal Nath In Indore: कमलनाथ का शिवराज पर भीषण प्रहार, कहा 5 महीने में इनकी घोषणा और भ्रष्टाचार मशीन की स्पीड पहुंची 220 के पार
ये मप्र के भविष्य का चुनाव है। जिस तरह प्रदेश को ठगा है, 18 साल में सबकुछ चौपट कर दिया। ये इन्वेस्टमेंट समिट में 33 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट का दावा किया था। लेकिन कुछ नहीं आया। मैंने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश की नई छवि और पहचान बनाने की कोशिश की। मैंने यहां उद्योगपतियों का सम्मेलन किया। सबने यहां निवेश का आश्वासन दिया। पर हमारी सरकार ही चली गई।;
Kamal Nath In Indore: इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए। पंजाब से आए अमरिंदरसिंह राजा बरार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, शोभा ओझा और इंदौर-3 से पूर्व विधायक अश्विन जोशी समेत तमाम प्रत्याशी साथ रहे।
तबेला पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो भ्रष्टाचार का शिकार नहीं है। यदि नहीं हुआ तो वह भ्रष्टाचार का गवाह जरूर है। हालत यह है कि रुपए दो, काम लो। 50 एकड़ जमीन है और रुपए दोगे तो गरीबी रेखा में शामिल हो जाओगे। शिवराजसिंह चौहान 10-10 घोषणाएं करते हैं। मैं कहता हूं एक-एक लाख पदों को भरने की घोषणाएं मत करिए, केवल जो खाली पड़े पद हैं, उनको ही भर दिए । शिवराजसिंह को ठगराज बताते हुए कहा कि पांच महीने में घोषणा और भ्रष्टाचार की मशीन की स्पीड डबल हो गई।
उन्होंने दोहराते हुए कहा कि ये मप्र के भविष्य का चुनाव है। जिस तरह प्रदेश को ठगा है, 18 साल में सबकुछ चौपट कर दिया। ये इन्वेस्टमेंट समिट में 33 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट का दावा किया था। लेकिन कुछ नहीं आया। मैंने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश की नई छवि और पहचान बनाने की कोशिश की। मैंने यहां उद्योगपतियों का सम्मेलन किया। सबने यहां निवेश का आश्वासन दिया। पर हमारी सरकार ही चली गई।
एयरपोर्ट पर बागियों को मनाने की कोशिश
इससे पहले, कमलनाथ ने इंदौर एयरपोर्ट पर बागी नेताओं से मुलाकात की। यहां से वे राजबाड़ा पहुंचे और माता अहिल्या देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कलेक्ट्रेट के लिए रैली के रूप में रवाना हो गए। मोती तबेला पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरेंदर सिंह राजा बरार ने कहा कि कमलनाथ ने सरदारों पर अत्याचार नहीं किए।
अश्विन जोशी, विशाल पटेल को तवज्जो
मंच पर कमलनाथ ने अश्विन जोशी और विशाल पटेल को तवज्जो दी। इंदौर के सभी 9 प्रत्याशियों के नाम लेते समय अश्विन जोशी दिखाई नहीं दिए तो उन्होंने जोशी को मंच पर बुलाया। उन्होंने सभी प्रत्याशियों के नाम लेकर आखिरी में कहा कि अश्विन जोशी कहां है। मैं उनका नाम विशेष रूप से ले रहा हूँ। इसके बाद कमलनाथ ने मंच पर अश्विन जोशी को अपने पास बुलाकर खड़ा किया। वहीं विशाल पटेल को युवा प्रत्याशी और दूसरी बार विधायक बनने का हवाला देकर अपने साथ खड़ा किया। दूसरी ओर माइक पर बोलने की इच्छा जता चुके जीतू पटवारी के बोलने से पहले ही
यरपोर्ट पर बागियों को साधा, जोशी भी साथ आए
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एयरपोर्ट पर कांग्रेस के बागियों को मनाने में जुटे हैं। एयरपोर्ट के लाउंज में वे कांग्रेस के महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रहे हैं। इसमें वे बागियों को मनाने की कोशिश करेंगे। ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह का डैमेज न हो। इससे पहले नाराज बताए जा रहे इंदौर-3 के पूर्व विधायक अश्विन को भी मना लिया गया है।
रैली में कांग्रेस के साथ भगवा झंडे भी दिखे
कमलनाथ की रैली में कांग्रेस के साथ भगवा झंडे भी दिखाई दिए। इसे देख वहां से गुजर रहे लोगों को आश्चर्य हुआ। लेकिन झंडों पर कांग्रेस का नाम देखकर लोगों को कांग्रेस की रैली पर यकीन हुआ।