Kamalnath News : कमलनाथ ने साधा सीएम पर निशाना , बोले झूठ की मशीन बन गए हैं शिवराज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के चौरसिया तंबोली प्रतिनिधि सम्मेलन का संबोधन किया ।;

Update: 2023-07-28 15:34 GMT

भोपाल । प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा की चुनाव होने हैं ।  इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के द्वारा जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास जारी है । इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के चौरसिया तंबोली प्रतिनिधि सम्मेलन  का संबोधन किया  ।

इस सम्मेलन में कमलनाथ ने बोला कि प्रदेश में कांग्रेस के सरकार आने पर उनकी सभी मांगे पूरी की जाएगी । कांग्रेस उन्हें निराश नहीं होने देगी इसके साथ ही कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर भी जमकर हमला बोला है । कमलनाथ ने कहा है कि उन्होंने प्रदेश का बंटाधार कर दिया है । 

इसके साथ ही कमलनाथ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा यह सोचती है कि वह झूठे वादे कर कर जनता को खरीद लेगी । लेकिन जनता बिल्कुल बिकाऊ नहीं है । आज कल प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जी की घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही है । लेकिन इस प्रदेश की जनता भाजपा के जुमले को अच्छी तरीके से पहचान गई है । उन्होने कहा कि आज मध्यप्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में नंबर एक है। चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट रोजगार व्यवस्था, चौपट भर्ती व्यवस्था, चौपट शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट पोषण व्यवस्था, चौपट उद्योग धंधे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मध्यप्रदेश का नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है और प्रदेश का अन्नदाता खाद बीज और फसलों के उचित मूल्य के लिए भटक रहा है। अगले चार महीने में चुनाव हैं और इसीलिए अब शिवराज जी जगह जगह जा रहे हैं। वो घोषणाओं की मशीन बन गए हैं, झूठ की मशीन बन गए हैं।

Tags:    

Similar News