MP NEWS; कांग्रेस की पोस्ट पर भड़के कार्तिकेय, बोले - ऐसी घटिया हरकत के बाद ईश्वर आपको माफ करेगा? जानें पूरी खबर
कार्तिकेय ने With Congress की पोस्ट को टैग करते हुए अपने एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि – समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूँ या गुस्सा? गुस्से में तो हूँ, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कांग्रेसी आज कितना नीचे गिर चुके हैं।;
भोपाल ; मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी जनता को रिझाने का प्रयास कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टी जनता की नजरों में विरोधी पार्टी की छवी धूमि करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज के नाम पर किया एक पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे With Congress नाम के ट्विटर एकाउंट ने सीएम शिवराज के फोटो के साथ उन्हें टैग कर लिखा गया है मामा का श्राद्ध!, इस पोस्ट को देखकर मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय भड़क गए है और उन्होंने जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशना साधा।
पिता के लिए आपत्तिजनक पोस्ट देखकर भड़के कार्तिकेय
कार्तिकेय ने With Congress की पोस्ट को टैग करते हुए अपने एकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि – समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूँ या गुस्सा? गुस्से में तो हूँ, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कांग्रेसी आज कितना नीचे गिर चुके हैं। क्या आपको लगता है कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आँख मिला पायेंगे?
रामेश्वर शर्मा ने कहा कांग्रेस का श्राद्ध होगा
यह आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं इस ट्ववीट को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पागलपन के दौर से गुजर रही है। सत्ता के लिए कांग्रेस कुछ भी छोटे मोटे हथकंडे अपना रही है। इसके साथ ही शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस का श्राद्ध होगा और हम सब मिलकर करेंगे, क्योंकि यह वही कांग्रेस है, जिसने देश के साथ विश्वासघात किया। जिसने महात्मा गांधी के साथ विश्वासघात किया। विश्वासघातियों का श्राद्ध भी हम ईमानदारी से करेंगे, क्योंकि आप ने जनता को धोखा दिया है।
कमलनाथ के सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट का किया खंडन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कार्तिकेय के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी ,उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि कार्तिकेय जी आपके पिताजी को ईश्वर दीर्घायु दे। यह ट्वीट कांग्रेस ने नहीं किया है, भाजपा में आपके पापा के दुश्मनों ने किया है। कांग्रेस का विरोध शिवराज जी की जनविरोधी नीतियों से है, व्यक्ति से नहीं।