Katni News : गोल्डन स्पा सेंटर पर पुलिस ने की रेड , आरोपियों को लिया हिरासत में

मध्यप्रदेश पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है । यह सफलता कटनी में लगी है । जहां पर देर शाम महिला थाना पुलिस ने माधव नगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में छापा मारा है । जिसमें स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य चल रहे थे । जिसपर पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को कार्यवाही करते हुए छापा मारा है ।;

Update: 2023-09-03 02:42 GMT

कटनी । मध्यप्रदेश पुलिस ( mp police )  के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है । यह सफलता कटनी ( katni news ) में लगी है । जहां पर देर शाम महिला थाना पुलिस ने माधव नगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर ( spa center )  में छापा मारा है । जिसमें स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य चल रहे थे । जिसपर पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार को कार्यवाही करते हुए छापा मारा है । इस छापे में पुलिस के हाथ तीन महिला सहित एक पुरुष कर्मचारी चढ़ा है साथ ही पुलिस ने एक महिला व पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति मे भी पकड़ा है । 

महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्या कहा 

इस छापे के बारे में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मधु पटेल ने मीडिया को बताया है कि माधव नगर क्षेत्र में चल रहे इस स्पा सेंटर में अनैतिक कृत्य को अंजाम दिया जा रहा था । जिसकी होने की  सूचना पुलिस को  कई दिनों से मिल रही थी। इन्ही सूचना के आधार  पर शनिवार की शाम को माधव नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर संचालित हो रहे गोल्डन स्पा सेंटर में छापा मारकर जब पुलिस के द्वारा  जांच की गई तो मौके पर पुलिस को गोल्डन स्पा सेंटर के  कमरा नंबर तीन में एक पुरुष व एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इस गोल्डन स्पा सेंटर   तीन अन्य महिलाएं व एक पुरुष कर्मचारी भी मौजूद था। जिनको भी हिरासत में ले लिया गया ।

जब पुलिस ने गोल्डन स्पा सेंटर में तलाशी की तो वहां पर आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। अब  इस मामले में आगे की जांच की जा रही है । जल्द ही सभी अपराधियों और नेटवर्क का पर्दाफाश कर लिया जाएगा । 

Tags:    

Similar News