bhopal nagar nigam : शहर को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए सीएनजी वर्कशॉप शुरू, हरी झंडी दिखा कर वाहनों को किया रवाना
राजधानी भोपाल को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए सीएनजी वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर भोपाल मालती राय, नगर निगम कमिश्नर के वी एस चौधरी कोलसानी ने इस अवसर पर सीएनजी चलित स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।;
भोपाल। भोपाल (bhopal) को स्वच्छ, (clean) सुंदर (beautiful) और प्रदूषण मुक्त (pollution free) बनाये रखने के लिए सीएनजी वर्कशॉप (cng workshop) का शुभारंभ किया गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर भोपाल मालती राय, नगर निगम कमिश्नर के वी एस चौधरी कोलसानी ,नगर निगम अध्यक्ष किशन ने इस अवसर पर सीएनजी चलित स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भोपाल में नगर निगम का वर्कशॉप पी.एन.टी चौराहे के पास संचालित किया जा रहा है। आयोजित वर्कशॉप का उद्देश्य है कि शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में आगे ले जाना है जिसके लिए नगर निगम की टीम द्वारा शहरवासियों को स्वाच्छता के प्रति जागरूक करना है।
स्वच्छता में एक कदम आगे
मंत्री विश्वास सारंग ने की अगुवाई में शहर में सीएनजी वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मंत्री सारंग ने नगर निगम भोपाल की टीम द्वारा शहर के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों को लेकर प्रशंसा की। वहीं महापौर मालती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने शहर, घरों के आस पास कचरा और बारिश का पानी जमा न होंने दें।
जहां पर इस तरह की स्थिति निर्मित होती है तो निगम कर्मचारियों को सूचित कर समस्या का निराकरण करायें, जागरूकता दिखाते हुए भी लोग स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान निगम कमिश्नर ने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एमआईसी के सदस्य, अलग अलग वार्डों के पार्षदगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।