Ken-Betwa Project : बुन्देलखण्ड की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलेगा केन-बेतवा प्रोजेक्ट : सीएम शिवराज

आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बुंदेलखंड के विकास पर बात की। उन्होंने बुंदेलखंड में कराए विकास को मीडिया के सामने रखते हुए बुंदेलखंड की पूरी तस्वीर के बदल जाने की भी बात कही है।;

Update: 2023-10-04 10:03 GMT

भोपाल। आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बुंदेलखंड के विकास पर बात की। उन्होंने बुंदेलखंड में कराए विकास को मीडिया के सामने रखते हुए बुंदेलखंड की पूरी तस्वीर के बदल जाने की भी बात कही है। उनने बुंदेलखंड के खास मुद्दे पानी की बात कहते हुए बताया कि हमने बुंदेलखंड में पानी की समस्या को दूर किया है जिससे बुंदेलखंड विकास की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। केन-बेतवा प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल चुकी है। इससे बुन्देलखण्ड की तस्वीर और जनता की तकदीर दोनों बदल जाएंगे।

सीएम शिवराज ने कने कहा आज मध्यप्रदेश के लिए बड़े सौभाग्य का दिन है, विशेषकर बुंदेलखंड के लिए। वह जो विकास की दौड़ में पिछड़ गया था। हमने बाकी काम तो किए ही लेकिन बुंदेलखंड को पानी की ज़रूरत थी, जो हमने पूरी की। उनने कहा आज मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि केन-बेतवा प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुका है। केन-बेतवा प्रोजेक्ट बुन्देलखण्ड की तस्वीर और जनता की तकदीर बदलने का काम करेगा। मैं मध्यप्रदेश और बुंदेलखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूँ।

इसके बाद उनने इस प्रोजेक्ट से होने वाले लाभ मीडिया के सामने रखे। साथ ही उनने बताया कि इस प्रोजेक्ट से 10 लाख 62 हज़ार हेक्टर में सिंचाई होगी। 62 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। 103 मेगावाट हाइड्रोपावर और 27 मेगावाट की क्षमता का सोलर प्लांट बनेगा। 72 मेगावाट क्षमता के दो बिजली भी प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। इन सबके बाद वे बोले कांग्रेस ने बुंदेलखंड के लिए कुछ नहीं किया। हमने सिंचाई क्षमता 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर की है जिसे और बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर करेंगे।

Tags:    

Similar News