khajuraho railway station : खजुराहो का रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास

खजुराहो रेलवे स्टेशन (station) को भी अब वर्ल्ड क्लास (world class) रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया (proses) शुरू (start) हो गयी है। केन्द्र सरकार (government) और रेलवे विभाग (department) ने जारी किए गए प्रसताव पर अमल करते हुए इस पर निर्णय लिया है।;

Update: 2023-05-04 07:56 GMT

mp news khajuraho railway station खजुराहो। खजुराहो रेलवे स्टेशन (station) को भी अब वर्ल्ड क्लास (world class) रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया (proses) शुरू (start) हो गयी है। केन्द्र सरकार (government) और रेलवे विभाग (department) ने जारी किए गए प्रसताव पर अमल करते हुए इस पर निर्णय लिया है। महाराजा छत्रसाल की प्रतिछाया इस रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों और यात्रियों को देखने को मिलेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने इस निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा है कि मैं भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री और एक विजनरी व्यक्तित्व का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूँ। वीड़ी शर्मा ने कहा है कि खजुराहो लोकसभा की जनता को अच्छी सौगात दी गई जिसके लिए मैं यहां की जनता की ओर से भी धन्यवाद दे रहा हूं।

खजुराहो टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, तैयार हुआ प्रेजेंटेशन

सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के स्वरूप की शुरुआत इसी हो रही है कि इसका प्रेजेंटेशन हुआ है और अब यह विश्व स्तरीय स्टेशन बनेगा जिससे पूरे बुंदेलखंड और देश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज आईकॉनिक सिटी है।  प्रधानमंत्री मोदी ने जो पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू किए हैं उसमें से एक खजुराहो में है, इस नाते से टूरिज्म को भी यहां बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र की जनता के आय के संसाधन भी इसके कारण से बढ़ेंगे । शर्मा ने कहा कि कई प्रकार की सुविधाओं से युक्त आज के समय के अनुकूल इस रेलवे स्टेशन को समाहित किया जा रहा है महाराजा छत्रसाल जो उस क्षेत्र के हैं बुंदेलखंड की जनता के हृदय के सम्राट हैं उनका रिफ्लेक्शन भी इस रेलवे स्टेशन पर आएगा उनकी उपस्थिति कैसे होगी इसके बारे में भी अभी प्रशासन विचार कर रहा है।  

Tags:    

Similar News