खंडवा : दिल्ली में मिले कमलनाथ और अरुण यादव, पत्नी की उम्मीदवारी के लिए शेरा भी मौजूद
खंडवा लोकसभा सीट के लिए निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भी अपनी पत्नी को सांसद प्रत्याशी के रूप में पेश करना चाहते हैं। शेरा के भी दिल्ली में मौजूद होने की खबर है। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तैयारियों के बीच आज दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से कांग्रेस नेता अरूण यादव ने मुलाकात की है। वे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विवेक तनखा से भी मिले।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि खंडवा लोकसभा सीट को लेकर ही अरूण यादव ने कमलनाथ समेत दूसरे नेताओं से मुलाकात की है। आपको बता दें कि उसी सीट के लिए निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भी अपनी पत्नी को सांसद प्रत्याशी के रूप में पेश करना चाहते हैं। शेरा के भी दिल्ली में मौजूद होने की खबर है। उन्होंने भी वरिष्ठ नेता कमलनाथ से मुलाकात की है।