जानें कल भोपाल के किन इलाकों में नहीं आएगा पानी, 20% आबादी को होना पड़ेगा परेशान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुछ हिस्सो में कल सोमवार शाम को पानी सप्लाई बंद रहने वाली है । जिससे उन इलाको के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।;
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुछ हिस्सो में कल सोमवार शाम को पानी सप्लाई बंद रहने वाली है । जिससे उन इलाको के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण यह है कि सोमवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पंप हाउस बंद रहेगा। जिसकी वजह से पानी सप्लाई नहीं हो सकेगी। इसलिए आज ही पानी की व्यवस्थाएं करके रख लें।
भोपाल की 20 प्रतिशत आबादी होगी प्रभावित
प्राप्त सूचना के अनुसार कल कोलार के फिल्टर प्लांट कैंपस में स्थित क्लियर वाटर पंप हाउस में मेंटेनेंस का काम होना है । जिसके कारण पानी सप्लाई रहेगी । इस पानी सप्लाई बंद होने से करीब भोपाल की 20 प्रतिशत आबादी को इससे परेशानी होगी।
इन इलाकों पर पड़ेगा असर:-
भोपाल के शाहजहांनाबाद, अरेरा कॉलोनी ई-6, सूरज नगर, नया बसेरा, डीआरपी लाइन, आरिफ नगर, रेशम केंद्र, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, कांग्रेस नगर, जेपी नगर, ग्रीन पार्क, शांति नगर, बाल विहार, राहुल नगर, शास्त्री नगर, वहीदिया स्कूल, इब्राहिमपुरा आदि शामिल हैं।