जानिए, प्रधानमंत्री मोदी को भोपाल में क्या भेंट करेंगे शिवराज-वीडी
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमृत माटी कलश भेंट किया जाएगा। यह कलश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा द्वारा जंबूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में भेंट किया जाएगा। रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में शिवराज द्वारा मोदी को प्रतीक चिन्ह के तौर पर रानी कमलापति की प्रतिमा भी भेंट की जाएगी।;
भोपाल। राजधानी भोपाल में 15 नवंबर को आयोजित किए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमृत माटी कलश भेंट किया जाएगा। यह कलश मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा द्वारा जंबूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में भेंट किया जाएगा। रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में शिवराज द्वारा मोदी को प्रतीक चिन्ह के तौर पर रानी कमलापति की प्रतिमा भी भेंट की जाएगी।
जन्म शहीदों के स्थान से आएगी मिट्टी
जनजातीय समुदाय के साथ ही आजादी की लड़ाई में अपना सर्वश्व न्यौछावर कर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों का सम्मान भाजपा करने जा रही है। इसके लिए मप्र के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के जन्म स्थान की माटी प्रतीकात्मक रूप से कलश में एकत्र की जा रही है। 86 शहीदों के जन्मस्थान से आएगी यह मिट्टी। विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र शहीदों के जन्मस्थली की माटी अमृत कलश के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रीगण मौजूद रहेंगे।