जानिए, पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर गृह मंत्री नरोत्तम ने कर दी क्या घोषणा
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की है कि प्रदेश के दो जिलों भोपाल और इंदौर में एक माह के अंदर पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी जाएगी। जिस दिन अधिसूचना जारी होगी, उसी दिन अफसरों की पोस्टिंग भी कर दी जाएगी।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( narottam mishra ) ने घोषणा की है कि प्रदेश के दो जिलों भोपाल और इंदौर में एक माह के अंदर पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ कर दी जाएगी। जिस दिन अधिसूचना जारी होगी, उसी दिन अफसरों की पोस्टिंग भी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने के लिए विधानसभा अथवा मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं होगी। अलबत्ता, इसके लिए 5 अलग अलग अधिसूचना निकाली जाएगी।
धाराओं, नियमों में होगा संशोधन
नरोत्तम ने कहा कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के लिए जिन धाराओं, नियमों में संशोधन किए जाने है, इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस की तैनाती भी नए सिरे की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र के लिए अलग व्यवस्था का अंतिम रूप दिया जा रहा है।