MP CHUNAV 2023; शिवराज शाह को लेकर कुलस्ते ने किया बड़ा खुलासा, कहा - व्यवहार ठीक नहीं था, इसलिए काट दी टिकट

इसेक साथ ही कुलस्ते ने आगे कहा कि शिवराज शाह का सर्वे रिपोर्ट निगेटिव आया था। इस वजह से उनको टिकट नहीं दिया गया है। उनका व्यवहार प्रशासनिक और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ठीक नहीं था, इसलिए टिकट कटी है।;

Update: 2023-10-27 10:49 GMT

 भोपाल ; मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस बीजेपी सहित अन्य पार्टी आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रचार प्रसार में जूट गई है। तो वही दूसरी तरफ प्रत्यशियों के चयन को लेकर दोनों राजनीतिक दालों के नाराज नेताओं ने भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। इसी कड़ी में हाल ही में बीजेपी का दामन छोड़े शिवराज शाह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। तो वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिवराज शाह को लेकर कहा कि उनका व्यवहार ठीक नहीं था, इसलिए काट दी टिकट।

शिवराज शाह का सर्वे रिपोर्ट निगेटिव आया

इसेक साथ ही कुलस्ते ने आगे कहा कि शिवराज शाह का सर्वे रिपोर्ट निगेटिव आया था। इस वजह से उनको टिकट नहीं दिया गया है। उनका व्यवहार प्रशासनिक और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ठीक नहीं था, इसलिए टिकट कटी है। पार्टी हमारी मां होती है अगर किसी कारण वश हमें उम्मीदों के आधार पर जो चाहते है वह नहीं मिल पाता तो उसकी बुराई या उसे नुकसान पहुंचाना ठीक नहीं है।

पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर निगरानी रखी जा रही

दरअसल, तीन दिन पहले भाजपा से मंडला विधानसभा की टिकट न मिलने पर पूर्व विधायक शिवराज शाह ने पार्टी से अलविदा कह दिया था और निवास, बिछिया व मंडला सीट पर भाजपा की हार की बात कही थी। निवास विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन कुलस्ते ने पूर्व विधायक शिवराज शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत अहम पदों पर बैठाया, कही कमी नहीं रखी। इसके बाद वे अगर पार्टी को हराने की बात कह रहे है तो ये उनकी प्रवत्ति है। इसके साथ ही कुलस्ते ने कहा कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही कुलस्ते ने कहा एमपी में 150 प्लस सीट जीतने का दावा भी किया है।

Tags:    

Similar News