मिक्सर मशीन के अंदर मजदूर की मौत, परिजनों ने फैक्ट्री में किया हंगामा
मजदूर की मौत पर उसके परिजन 15 लाख रूपये की मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तथा तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। पढ़िए पूरी खबर-;
मुरैना। मध्यप्रदेश में मुरैना में प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद मजदूर के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। मजदूर की मौत पर उसके परिजन 15 लाख रूपये की मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तथा तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए।
घटना बानमोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित राधा प्लास्टिक फैक्ट्री की है, जहां लोटन सिंह नाम के मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत से गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। आक्रोशित भीड़ को देखकर फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा मृतक के परिजनो को 10 लाख रूपये मुआवजा राशि मंजूर की गई। बताया जा रहा है कि मृतक लोटन सिंह अपने बड़े भाई राजेश गुर्जर के साथ फैक्ट्री में पिछले 1 साल से काम कर रहा था।
बानमोर स्थित राधा प्लास्टिक फैक्ट्री में प्लास्टिक के कट्टो से प्लास्टिक का दाना बनता है। जानकारी के मुताबिक मृतक लोटन सिंह फैक्ट्री में मिक्सर मशीन के अंदर बैठकर उसकी सफाई कर रहा था कि अचानक किसी ने मशीन चालू कर दी, लोटन सिंह की मिक्सर मशीन के अंदर मौत हो गई।