Laddu Gopal : लड्डू गोपाल भी पत्र लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, परिवार का साथ देने की अपील की

Laddu Gopal : कटनी। कोर्ट कचेहरी के चक्कर लगाते किसी बडे अधिकारी या मंत्री के कार्यालय पर अपनी समस्या के निराकरण के लिए निवेदन करने या प्रार्थना पत्र देते इंसनों को अक्सर देखा जाता है।;

Update: 2023-07-26 10:40 GMT

Laddu Gopal : कटनी। कोर्ट-कचेहरी (court) के चक्कर (round) लगाते किसी बडे अधिकारी (officer) या मंत्री (minister) के कार्यालय पर अपनी समस्या के निराकरण के लिए निवेदन करने या प्रार्थना पत्र देते इंसनों को अक्सर देखा जाता है। जहां वह अपनी बात कहते हैं लेकिन अगर भगवान को भी ये सब करना पडे तो शायद तो शायद ही कोई इस पर यकीन करेगा। 

लड्डू गोपाल (laddu gopal) स्वयं ही अपने हाथों में प्रार्थना पत्र लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गये जहां उन्होंने की जा रही कार्रवाई को रूकवाने की अपील की है। यह खबर सुनकर पढ़कर लोगों को थोड़ा आश्चर्य हो सकता है लेकिन इस बात में गहरी सच्चाई भी जुड़ी है।

लड्डू गोपाल का है महत्व

मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बडवारा में रहने वाले एक परिवार में 2 बेटियां हैं। इन बेटियों का कोई सगा भाई नहीं है तो इन बच्चियों ने लड्डू गोपाल को ही अपना भाई बना लिया और अपने सुख दुख लड्डू गोपाल से साझा करने लगीं। बच्चियों ने अपने घर मेंं एक खास स्थान लड्डू गोपाल के लिए ही बनाया है। बच्चियों के साथ ही उनके माता पिता की भी श्रद्धा लड्डू गोपाल के लिए बहुत खास है। इस लिए उनका बहुत महत्व है। 



परिवार का आरोप है कि ग्राम पंचायत से मिले पट्टे की जमीन पर घर बनवा कर वह रहने लगे थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद यह जमीन अब खाली कराने का आदेश जारी किया गया है। जिसके लिए मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जानी है इस खबर से दुखी परिवार और बच्चियॉं लड्डू गोपाल के साथ कार्रवाई को रूकवाने का पत्र लेकर कलेक्टर से अपील की है। फिलहाल कलेक्टर का इस पर कोई भी निर्देश अभी नहीं आया है।  


Tags:    

Similar News