LADLI BAHNA : लाडली बहना सम्मेलन आज , हो सकती है बड़ी घोषणा
अब इसी क्रम में शिवराज सरकार ने महिलाओं को रिझाने के लिए आज 27 अगस्त रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहन सम्मेलन का आयोजन किया है । खबर है कि इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकते हैं ।;
भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसमें सभी दलों का रुझान आधी आबादी यानी कि महिलाओं को लुभाने में ज्यादा है । इसी के चलते एक एक तरफ जहां सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना लाई गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस महिला सम्मान निधि की घोषणा कर रही है ।
भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहन सम्मेलन का आयोजन
अब इसी क्रम में शिवराज सरकार ने महिलाओं को रिझाने के लिए आज 27 अगस्त रविवार को दोपहर 1 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया है । खबर है कि इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकते हैं । जिसमें रसोई गैस सिलेंडर से लेकर लाडली बहन योजना की राशि बढ़ाने तक की खबरें चल रही है । आपको बता दे कि अभी सरकार लाडली बहना योजना में ₹1000 दे रही है । लेकिन खबर है कि उसे बढ़ाकर 1250 किया जा सकता है ।
इसका सीधा प्रसारण को वार्ड और पंचायत स्तर पर दिखाया जाएगा
आपको बता दें कि आज होने जा रहा लाडली बहना सम्मेलन राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जा रहा है । जिसमे लाखों महिलाओं के आने की संभावना बताई जा रही है । इसके साथ ही महिलाएं इसका सीधा प्रसारण को वार्ड और पंचायत स्तर पर भी एकत्रित होकर देखने वाली है ।
बता दे की मुख्यमंत्री के द्वारा 10 अगस्त को रीवा में कहा गया था कि वह इस बार के रक्षाबंधन को बहनों के लिए खास बनाने वाले जिसके लिए वह उन्हें बड़ा तोहफा देंगे ।