MP Crime : संदिग्ध के पास से बरामद हुए लाखों रुपए, पुलिस ने जब्त कर लिया हिरासत में
जिले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। व्यक्ति के पास से लाखों रुपए कैश बरामद हुए हैं। कैश के संदर्भ में आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने सारे रुपए जब्त कर लिए हैं। व्यक्ति से अभी मामले में और पूछताछ जारी है।;
सतना। जिले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। व्यक्ति के पास से लाखों रुपए कैश बरामद हुए हैं। कैश के संदर्भ में आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने सारे रुपए जब्त कर लिए हैं। व्यक्ति से अभी मामले में और पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी ने रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति को नोटों से भरे बैग के साथ पकड़ा है। असल में रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक 2 में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने जब व्यक्ति के बैग की जांच की तो पाया कि उसके बैग में आठ लाख 20 हजार रुपए हैं। पुलिस ने व्यक्ति से रुपयों के दस्तावेज मांगे, लेकिन उसके पास पैसों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। इस कारण पुलिस ने सारे रुपयों को जब्त कर लिया है। संदिग्ध का नाम चंचल परवानी उम्र 37 बताया गया है। जो थाना शाहगंज आगरा का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस उक्त व्यक्ति से मामले में पूछताछ कर रही है।