करैरा में अब तक की सबसे बड़ी चोरी, 1 करोड़ से ज्यादा नकदी समेत जेवाहरात पार
मध्यप्रदेश के करैरा नगर में चोरों ने एक मकान से 1 करोड़ 24 लाख नकदी समेत गहनों को साफ कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह करैरा में अब तक की सबसे बड़ी चोरी है। पढ़िए पूरी खबर-;
करैरा (शिवपुरी)। जिले के करैरा नगर में अब तक की सबसे बड़ी चोरी हुई है। चोरों ने एक घर से 1 करोड़ 24 लाख नकदी समेत जेवरों की चोरी की है। पुलिस की टीमें जांच में जुट गई हैं, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि करैरा नगर में तहसील कार्यालय के पीछे एक मकान से चोरों ने 1 करोड़ 24 लाख नकदी और गहनों की चोरी कर ली है। पीड़ित परिवार ने कुछ ही दिन पहले जमीन बेची थी, इसलिए बड़ी रकम घर पर ही थी। चोरों ने उस रकम को साफ कर दिया है।
चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें डॉग स्क्वाड आदि के साथ मौके पर पहुंच चुकी हैं। आला अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरों का सुराग लगने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।