MP Monsoon Session : मध्यप्रदेश विधानसभा का अंतिम मानसून सत्र 10 जुलाई से, राज्यपाल के पास भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 15वीं विधानसभा का अंतिम मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो सकता है। इसके लिए एक प्रस्ताव प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल को भेज दिया गया है। जल्द ही मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है।;

Update: 2023-06-06 06:11 GMT

MP Monsoon Session : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 15वीं विधानसभा का अंतिम मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो सकता है। इसके लिए एक प्रस्ताव प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल को भेज दिया गया है। जल्द ही मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है।

आपको बता दें की प्रदेश सरकार अंतिम मानसून सत्र में वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह सत्र 15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। हालंाकि शीतकालीन सत्र नवंबर और दिसंबर में बुलाया जाता है, लेकिन अक्टूबर में विधानसभा चुनावों को लेकर आदर्श आचार सहिंता लागू हो जाएगी। ऐसे में सत्र नहीं बुलाया जा सकता।

संभावना जताई जा रही है कि अगले एक से दो दिनों में 15वहीं विधानसभा के मानसून सत्र बुलाने के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है। सरकार अनुपूरक बजट में किसानों को ब्याज माफी, ऑनलाइन जुआ पर रोक लाने का प्रस्ताव लेकर आ सकती है। 

Tags:    

Similar News