Raisen news : पन्नी और तिरपाल के सहारे किया जा रहा अंतिम संस्कार

ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह मृत्यु के बाद शवों के अंतिम संस्कार के लिए पन्नी, तिरपाल का सहारा लेकर दाह संस्कार किया जा रहा है।;

Update: 2023-09-18 07:12 GMT

रिपोर्ट दिनेश यादव 

रायसेन। एक ओर केंद्र एवं प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर देश और प्रदेश की तस्वीर बदलने का प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर रायसेन जिले में प्रशासनिक सिस्टम में बैठे कुछ लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों के सुस्त रवैये के कारण सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले में लगातार ग्रामीण इलाकों से जो तस्वीर सामने आ रही हैं वह शर्मसार करती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह मृत्यु के बाद शवों के अंतिम संस्कार के लिए पन्नी, तिरपाल का सहारा लेकर दाह संस्कार किया जा रहा है।

जिले के गैरतगंज और सिलवानी के बाद अब बेगमगंज इलाके से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे सोचने को मजबूर करती हैं। ग्राम पिपरिया पाठक में एक बुजुर्ग की मृत्यु होने के बाद श्मशान घाट में कोई व्यवस्था न होने के कारण खुले में ही अंतिम संस्कार करना पड़ा। आपको बता दें पिछले कुछ महीने में जिले से यह चौथी तस्वीर सामने आई है। आपको बता दें ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह आज भी श्मशान घाट नहीं है। वहां अंतिम संस्कार इसी तरह किए जाते हैं। इसके अलावा कई जगह अंतिम यात्रा ले जाने वाली सड़कें कच्ची हैं। यहां दलदल और कीचड़ भरे रास्ते से निकल कर लोगों को शमशान घाट तक पहुंचाना पड़ता है। इसको देखकर साफ़ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि जिम्मेदार किस तरीके से सरकार की मनसा को पलीता लगा रहे हैं।

Tags:    

Similar News