नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचा कांग्रेस विधायक, आया सियासी तूफान!

राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास मिलने बीते मंगलवार को पहुंचे थे। दोनांे नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई। दोनांे की मुलाकात को लेकर कई सियासी मानने निकाले जाने लगे थे। हालांकि यह मुलाकात एक औपचारिक मुलाकात थी।;

Update: 2023-07-26 09:12 GMT

MP News : राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास मिलने बीते मंगलवार को पहुंचे थे। दोनांे नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई। दोनांे की मुलाकात को लेकर कई सियासी मानने निकाले जाने लगे थे। हालांकि यह मुलाकात एक औपचारिक मुलाकात थी।

नरोत्तम मिश्रा और गोंविद सिंह की मुलाकात की खबर जब प्रदेश भर में आग की तरह फैली तो राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। मुलाकात को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा है कि नरोत्तम मिश्रा से हमारे पुराने संबंध हैं। हम एक-दूसरे से मिलते रहते है।

गोविंद सिंह ने चर्चा को लेकर कहा है कि मेरे क्षेत्र में थाना और पुलिस से संबंधित कुछ मामले थे, उन पर चर्चा हुई है। वहीं, गृह मंत्री मिश्रा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से उनके पारिवारिक संबंध हैं। हमारी मेल मुलाकात होती रहती है। मुलाकात को लेकर गलत मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। 

आपको बता दें कि इससे पहले भी गोविंद सिंह नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास पर मिलने जा चुके है। दोनों की मुलाकात को लेकर कई सियासी मायने निकाले जाते रहे है। 

Tags:    

Similar News