#LockDown : हुड़दंगियों पर पुलिस की सख्ती, कान पकड़कर उठक-बैठक का वीडियो देखिए
लॉकडाउन (LockDown) के दौरान बेवजह बाहर घूमने-फिरने पर प्रशासन (Administration) ने प्रतिबंध तो लगाया ही, बार-बार चेतावनी भी दी कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई (Action) होगी। लोग नहीं माने, तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर-;
बैतूल। बैतूल में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। पुलिस (Police) की सख्ती जारी है, लेकिन इसके बावजूद कुछ युवक शहर में घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं। न केवल बाहर घूम रहे हैं, बल्कि हुड़दंग भी मचा रहे हैं। ऐसे ही कुछ युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक कराई और चेतावनी देकर छोड़ दिया।
आपको बता दें कि होली (Holi2021) और कोरोना (Corona) दोनों के कारण स्थिति संवेदनशील (Sensitive) है। ऐसे में प्रशासन की चेतावनी को धता बताते हुए बाहर निकल रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Infection) को देखते हुए आधे दर्जन से ज्यादा शहरों में होली के पहले ही लॉकडाउन लगा दिया गया है। बैतूल (Betul) भी उसमें से एक है। जहां पुलिस की सख्ती जारी है। देखिए वीडियो-