भोपाल नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, जानिए कैसे, किससे मांगी थी कितनी रिश्वत
मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस भोपाल नगर निगम के एक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण के खिलाफ छापे की कार्रवाई कर रही है। श्रवण ने अपने स्टॉफ के कर्मचारी सतीश टांग के जरिए एक व्यापारी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। खास बात यह है कि लोकायुक्त पुलिस ने कर्मचारी सतीश टांग को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अजय श्रवण फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस श्रवण के घर में छापे की कार्रवाई कर रही है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस भोपाल नगर निगम के एक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण के खिलाफ छापे की कार्रवाई कर रही है। श्रवण ने अपने स्टॉफ के कर्मचारी सतीश टांग के जरिए एक व्यापारी से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। खास बात यह है कि लोकायुक्त पुलिस ने कर्मचारी सतीश टांग को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अजय श्रवण फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस श्रवण के घर में छापे की कार्रवाई कर रही है।
लोकायुक्त में की गई थी शिकायत
भोपाल की सिंधी कालोनी में रहने वाले व्यपारी पंकज खूबचंदानी ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी कि अजय श्रवण अपने कर्मचारी सतीश टांग के जरिए 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। इसके बाद फरियादी के साथ प्लान कर लाेकायुक्त पुलिस ने दबिश डाली और सतीश टांग को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। अजय श्रवण फरार हो गया। लिहाजा पुलिस उनके निवास पर कार्रवाई कर रही है। अजय श्रवण नगर निगम जोन 5 के स्वास्थ्य अधिकारी हैं।