लोकायुक्त पुलिस ने पचास हजार की रिश्वत लेते पटवरी को पकड़ा, जानिए किस काम के बदले ले रहा था इतनी रकम
ग्वालियर की लोकायुक्त संगठन की पुलिस ने भिंड जिले के एक पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी शिकायत कर्ता से नामांतरण के बदले यह रकम ले रहा था।;
भोपाल। ग्वालियर की लोकायुक्त संगठन की पुलिस ने भिंड जिले के एक पटवारी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी शिकायत कर्ता से नामांतरण के बदले यह रकम ले रहा था।
सड़क पर ही ले रहा था रिश्वत
मामला भिंड जिले के पटवारी हलका भुजपुरा का है। यहां पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा को लाेकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ है। टीम ने पटवारी के घर के बाहर सड़क पर ही उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस मामले में अजय जयंत ने लोकायुक्त ग्वालियर को शिकायत की थी कि प्लाट नामांतरण कराने के नाम पर पटवारी रिश्वत मांग रहा है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।