Mp Lokayukta team : लोकायुक्त टीम ने कृषि विभाग के अधिकारी पंचम गांठे को रंगे हाथ रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, फरियादी ने की थी शिकायत

लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हए कृषि विभाग के विस्तारक अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कटनी जिले में टीम ने आरोपी अधिकारी को 5 हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए कानूनी कार्रवाई की है। बड़वारा क्षेद्ध में कृषि विभाग के विस्तारक अधिकारी पंचम गांठे पर यह कार्रवाई की गई है।;

Update: 2023-06-19 08:24 GMT

कटनी।  लोकायुक्त की टीम (Lokayukta team) ने बड़ी कार्रवाई करते हए कृषि विभाग के विस्तारक अधिकारी (Agriculture Department officer) को रंगे हाथ गिरफ्तार (arrest) किया है। कटनी जिले (katni district) में टीम ने आरोपी अधिकारी (officer) को 5 हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए कानूनी कार्रवाई की है। बड़वारा क्षेद्ध में कृषि विभाग के विस्तारक अधिकारी पंचम गांठे पर यह कार्रवाई की गई है।

आरोपी अधिकारी खाद बीज का लाइसेंस बनवाने के नाम पर फरियादी से 5 हजार रूपयों की रिश्वत मांगी थी। फरियादी राघवेंद्र सिंह की शिकायत पर घटना स्थल पर पहले से ही मौजूद लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रंगेहाथो पकड़ लिया है। आरोपी के विरूद्ध लोकायुक्त टीम द्वारा कागजी कार्यवाही अब की जा रही है।  

पहले से पहुंची थी टीम

लोकायुक्त टीम प्रभारी की ओर दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी राघवेंद्र सिंह ने बड़वारा में खाद बीज के लाइसेंस बनाने के लिए पूर्व से ही आवेदन किया था, लेकिन लंबे समय से उसका  लाइसेंस नहीं बन पा रहा था। तभी उसने अधिकारी पंचम गांठे से निवेदन करते हुए अपनी बात कही गांठे ने राघवेंद्र के सामने रुपयों की मांग की थी। 

जिसकी शिकायत राघवेंद्र ने लोकायुक्त जबलपुर में की थी। अब मामले की सच्चाई के लिए लोकायुक्त टीम अधिकारी गांठे के निवास के आसपास पहले से उपस्थित रही। इसके बाद छापामार कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को रंगे हाथों 5 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोज लिया। आरोपी कृषि विकास अधिकारी पंचम गांठे इस दौरान मुद्दे पर कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। 


Tags:    

Similar News