PANNA NEWS; लोकायुक्त की धरपकड़ कार्रवाई जारी, 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी का नाम देवेन्द्र प्रजापति है। जो कि पन्ना में पदस्त है। इस दौरान पटवारी ने फरयादी जगत यादव से सर्पदंश से हुई परिजन की मौत पर शासकीय योजना का लाभ दिलाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी।;

Update: 2023-10-27 08:36 GMT

पन्ना; मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त टीम की लगातार धरपकड़ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में लोकायुक्त को हाल ही में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोकायुक्त ने पन्ना जिले के पटवारी को फरयादी से 7 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। इसके पहले भी आरोपी पटवारी और उसके साथी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।

7 हजार रिश्वत लेते आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी का नाम देवेन्द्र प्रजापति है। जो कि पन्ना में पदस्त है। इस दौरान पटवारी ने फरयादी जगत यादव से सर्पदंश से हुई परिजन की मौत पर शासकीय योजना का लाभ दिलाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिससे मजबूर होकर फरयादी ने पहले 3 हजार दे दिए। इसके बाद पटवारी और उसका साथी बिचौलिये सालिग राम सोनी को 7 हजार रिश्वत देने की बात हुई थी। पैसे देने के लिए पटवारी द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिससे परेशान होकर फरयादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने बिचौलिये सालिग राम सोनी को 7 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

शासकीय योजना का लाभ दिलाने के एवज में मांगी थी घूस

इसके साथ ही लोकायुक्त की टीम पटवारी को पकड़ने पन्ना पहुंची जहां पटवारी नहीं मिले। जिसके बाद कोतवाली पन्ना में बिचौलिये सालिग राम सोनी और पटवारी देवेंद्र प्रजापति दोनों पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की। मामल की जानकारी देते हुए लोकायुक्त की टीम के एक अधिकारी ने बताया कि फरयादी जगत यादव से पटवारी ने शासकीय योजना का लाभ दिलाने के चलते 20 हज़ार रूपए की मांग की थी। इस दौरान रकम की किस्त लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

Tags:    

Similar News