Bhind Bribe News :रिश्वतखोरी के खिलाफ लोकायुक्त की धरपकड़ कार्रवाई जारी, पटवारियों के बाद राजस्व निरीक्षक को 7000 घूस लेते किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए लगातार लोकायुक्त की टीम धरपकड़ कार्रवाई कर रही है। अभी तक पटवारियों और पुलिसविभाग के अफसरों पर लोकायुक्त की गज गिर रही थी। तो वही अब राजस्व निरीक्षक पर भी लोकायुक्त की गज गिर गई है। बता दे कि ग्वालियर लोकायुक्त ने अशोक तंवर राजस्व निरीक्षक तहसील रोन जिला भिंड को 7000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।;

Update: 2023-07-12 08:58 GMT

भिंड : मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए लगातार लोकायुक्त की टीम धरपकड़ कार्रवाई कर रही है। अभी तक पटवारियों और पुलिसविभाग के अफसरों पर लोकायुक्त की गज गिर रही थी। तो वही अब राजस्व निरीक्षक पर भी लोकायुक्त की गज गिर गई है। बता दे कि ग्वालियर लोकायुक्त ने अशोक तंवर राजस्व निरीक्षक तहसील रोन जिला भिंड को 7000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

दस्तावेज की नकल देने के नाम पर मांगे पैसे

बता दें कि राजस्व निरीक्षक ने कृषि भूमि के सीमांकन के बाद सीमांकन कार्रवाई के दस्तावेज की नकल प्रदान करने के एवज में पीड़ित किसान से 10000 रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद सौदा 7000 रूपए में तय किया गया। लेकिन पीड़ित किसान गरीब होने के चलते पैसे देने में असमर्थ था। लगातार पैसे की मांग से परेशान होकर किसान में इस बात की जानकारी लोकायुक्त को दी।

12 सदस्यों की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जिसके बाद लोकायुक्त के 12 सदस्यों ने आरोपी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया और आज सुबह जब राजस्व निरीक्षक फरियादी से ₹7000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस दौरान डीएसपी राघवेंद्र ऋषिश्वर, इंस्पेक्टर कविंद्र सिंह चौहान व ब्रजमोहन नरवरिया सहित अन्य अधिकारी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News