SAGAR NEWS: लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, सागर में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, 20 दिन में तीसरा केस
सागर जिले में लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर पटवारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी जमीन सीमांकन करने के एवज में घूस मांग रहा था। जिसकी जानकारी लगते ही लोकायुक्त टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पटवारी गौरव मिश्रा को रिश्वतें लेते गिरफ्तार किया गया।;
सागर : सागर जिले में लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर पटवारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी जमीन सीमांकन करने के एवज में घूस मांग रहा था। जिसकी जानकारी लगते ही लोकायुक्त टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पटवारी गौरव मिश्रा को रिश्वतें लेते गिरफ्तार किया गया।बता दें कि पटवारी गौरव मिश्रा पड़रिया के रहने वाले है।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत लोकायुक्त की कार्रवाई जारी
लगातार मिल रही रिश्वत खोरी की शिकायत कर लोकायुक्त टीम ने पटवारी गौरव मिश्रा पड़ने का प्लान बनाया। फ़िलहाल गौरव मिश्रा को पूछताछ के लिए सिविल थाने ले जाया गया, जहां कार्रवाई जारी है। बता दें कि सागर में कुछ दिन पहले पटवारी अनुराग ताम्रकार ने जमीन नामांतरण करने के एवज में 8000 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया था। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई टीम में ये रहे मौजूद
इस कार्रवाई टीम में लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक रंजीत सिंह, रोशनी जैन, प्रआर अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, सुरेंद्र ठाकुर, विक्रम सिंह और नीलेश पांडेय आदि शामिल थे।
20 दिन में तीसरा पटवारी ट्रेप
सागर में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार चरप पर है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 20 दिन के अंदर यह लोकायुक्त की तीसरी कार्रवाई है। 20 दिन में तीन पटवारी रिश्वत लेते ट्रैप हो चुके हैं।