Rewa news; लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई, इतने हजार की रिश्वत लेते RES के SDO गिरफ्तार
लोकायुक्त की टीम को कुछ दिन पहले फरयादी सुरेश कुमार गुप्ता जो कि ग्राम पंचायत घुरवाई तहसील मैहर जिला सतना का रहने वाला है। उसने शिकायत की RES में पदस्थ एसडीओ ने उसे अमृत सरोवर का निर्माण कार्य करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी।;
रीवा ; मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की टीम करप्शन को खत्म करने के लिए दिन रात काम कर रही है। ताकि प्रदेश को करप्शन मुफ्त बनाया जा सके। इसकी कड़ी में लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रिश्वतखोरों को गिरफ्तार कर रही है। इसी सिलसिले में लोकायुक्त को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां इस बार लोकायुक्त की टीम ने RES में पदस्थ एसडीओ 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
अमृत सरोवर का निर्माण कार्य के लिए मांगी थी घूस
मिली जानकारी के अनुसार लोकायुक्त की टीम को कुछ दिन पहले फरयादी सुरेश कुमार गुप्ता जो कि ग्राम पंचायत घुरवाई तहसील मैहर जिला सतना का रहने वाला है। उसने शिकायत की RES में पदस्थ एसडीओ ने उसे अमृत सरोवर का निर्माण कार्य करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग की थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच कर SDO गिरीश कुमार मिश्रा को पकड़ने का प्लान बनाया। इसके बाद जब निर्धारित जगहे पर आरोपी शासकीय सेवक पैसे लेने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। लोकायुक्त ने अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है।