UP Love Jihad News; लव जिहाद का एक और मामला आया सामने, धर्म बदलने बॉयफ्रेंड ने बनाया दबाव, मामला दर्ज
युवती ने यह भी कहा उसके बॉयफ्रेंड जिसका नाम बिलाल है। उसने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। कहा कि यदि में इस्लाम कबूल करुँगी, तभी हमारी शादी हो पाएगी।;
इंदौर : मध्य प्रदेश में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर भी इससे अधूता नहीं है। हाल ही में एक और लव जिहाद की खबर इंदौर से सामने आ रही है। जिसमे एक युवती ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाते हुए थाने में कंप्लेंट दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसके साथ धोखे से नजदीकी बढ़ाई और फिर उसका शोषण करने लगा।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज
इतना ही नहीं बल्कि युवती ने यह भी कहा उसके बॉयफ्रेंड जिसका नाम बिलाल है। उसने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। कहा कि यदि में इस्लाम कबूल करुँगी, तभी हमारी शादी हो पाएगी। लंबे वक़्त से हो रहे शोषण के चलते युवती ने इस घटना की जानकारी आजाद नगर थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बिलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी।
युवक और युवती नर्सिंग काॅलेज मेें साथ पढ़ते है
मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती कनाडि़या क्षेत्र के एक नर्सिंग काॅलेज मेें साथ में पढ़ते है। युवर्ती नर्सिंग का कोर्स कर रही है। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनो कई बार इंदौर से बाहर भी घुमने ले गए। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आजाद नगर निवासी आरोपी बिलाल ने कहा कि शादी करने से पहले तुम्हे धर्म बदलना होगाा। दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी जब युवती के परिवारवालों को लगी तो उन्होंने युवती का घर से निकलना बंद कर दिया।