मध्यप्रदेश भाजपा काटेगी इन विधायकों के टिकट, ये नेता भी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, हुआ तय!

मध्यप्रेदश विधानसभा चुनाव से पहले टिकट की आस लगाए बैठे भाजपा विधायक, मंत्री और वरिष्ठ नेताओं को पार्टी झटका दे सकती है। ऐसे नेता जो 65 से 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके है, ऐसे नेताओं का टिकट काटा जा सकता हैं।;

Update: 2023-08-02 09:00 GMT

MP Election 2023 : मध्यप्रेदश विधानसभा चुनाव से पहले टिकट की आस लगाए बैठे भाजपा विधायक, मंत्री और वरिष्ठ नेताओं को पार्टी झटका दे सकती है। ऐसे नेता जो 65 से 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके है, ऐसे नेताओं का टिकट काटा जा सकता हैं। हालांकि 65 से कम उम्र वाले नेताओं और विधायकों को मौका दिया जा सकता है। बीजेपी मध्यप्रदेश विधानसभा का चुनाव गुजरात फॉमूले पर लड़ना चाहती है, लेकिन उम्र का फॉमूर्ला लागू करना एमपी में बीजेपी के लिए आसान नही है।

दरअसल, उम्र वाला फॉमूर्ला यदि भाजपा एमपी में लागू करती है, तो प्रदेश के कई उम्र दराज नेता नाराज हो सकते है, ऐसे में चुनावों में विरोध की स्थिति बन सकती है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने 65 से 70 की उम्र पार कर चुके नेताओं की एक सूची तैयार की है। वही एक सूची 65 से कम उम्र वाले दावेदारों की तैयार की है। भाजपा सर्वे के आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन करेगी।

ऐसे नेताओं के कटेंगे टिकट?

पार्टी सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट 65 साल के हो चुके है। ऐसे में अगर उनका टिकट पक्का होता है तो 65 साल वाले नेताओं और विधायकों को खतरा कम होगा। माना यह भी जा रहा है कि तुलसी सिलावट को भाजपा टिकट दे सकती है, क्योंकि सिलावट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके नेताओं के टिकट काटने की तैयारी कर रही है। हालांकि 70 उम्र की सूची में शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव का नाम शामिल है, ऐसे में अगर उनका टिकट कटता है तो उनके बेटे अभिषेक भार्गव को टिकट दिया जा सकता है, लेकिन भाजपा में परिवारवाद नियम के चलते बीजेपी को रहली विधानसभा से उम्मीदवार तय करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल गोपाल भार्गव का टिकट कटना आसान नहीं दिखाई दे रहा है।

महिलाओं को दिए जा सकते है ज्यादा टिकट

भाजपा अगर चुनावों में उम्र का का फॉर्मूला लागू करती है तो बीजेपी महिला नेत्रियों को ज्यादा टिकट दे सकती है, क्योंकि सरकार की लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना के चलते महिलाओं को टिकट में हिस्सेदारी देकर बीजेपी महिला वोट बैंक को साध साकती हैं।

ये नेता 70 के पार

आपको बता दें की मध्यप्रेदश में 70 की उम्र पार कर चुके नेताओं में गौरीशंकर बिसेन, नागेंद्र सिंह, अजय विश्नोई, हरजीत सिंह बब्बू, शरद जैन जैसे दिग्गज नेता 70 की उम्र पार कर चुके है। वही नीना वर्मा 65 साल का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News