मध्यप्रदेश : उज्जैन में दो गुटों के बीच खतरनाक झड़प, एक ही मौत, वारदात में तीन ग्रामीण घायल
मध्यप्रदेश के उज्जैन में दो गुटों के बीच खतरनाक झड़प की खबरें हैं। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं तीन अन्य के घायल होने की सूचना है। पढ़िए पूरी खबर-;
नागदा (उज्जैन)। उज्जैन के नागदा थाना अंतर्गत ग्राम राजगढ़ में दो गुटों का आपसी विवाद आज झड़प में तब्दील हो गया। सिरफुटौव्वल के हालात बन गए। बेहद तनाव और झगड़े वाली जगह पर पुलिस पहुंचती, इससे पहले ही कई घायल हो गए थे। जानकारी मिली है कि वारदात में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 3 को गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि गुर्जर समुदाय के दो गुट आम रास्ते पर आवाजाही को लेकर आपस में भिड़ गए। तनाव के हालात निर्मित हो गए। आपसी झड़प का परिणाम यह हुआ कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं तीन अन्य को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया, लेकिन उनकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण नागदा से उज्जैन रिफर कर दिए जाने की खबर है। वारदात की सूचना पुलिस तक पहुंच गई है। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।