मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा विवाद को लेकर उदयपुर में आज होगी बैठक, जानें कौन-कौन रहेंगे मौजूद
Madhya Pradesh, राजस्थान सीमा विवाद को लेकर उदयपुर में शुक्रवार को बैठक होनी है। साथ ही कानून व्यवस्था से लेकर बॉर्डर की गतिविधियों पर चर्चा होनी है। बताया जा रहा है कि तस्करी और अवैध हथियारों के रोकने के मामले में समन्वय पर भी बिचार होगी। आईये जानते हैं पूरा खबर...;
Bhopal News: मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा विवाद को लेकर उदयपुर में शुक्रवार को बैठक होगी।इसमें 15 जिलों के कलेक्टर व एसपी भी भाग लेंगे बैठक में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा दोनों राज्यों के 15 जिलों के कलेक्टर, एसपी व उस संभाग के संभागीय आयुक्त व आईजी भाग लेंगे। दो राज्यों के राज्यपाल के साथ इस तरह की उदयपुर में पिछले 15 सालों में तो पहली बैठक है। बैठक में दोनों राज्यों के अफसर एक-दूसरे के सामने सीमा को लेकर अपने विचार रखेंगे।
दरअसल, इस साल राजस्थान और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। इसमें कानून व्यवस्था से लेकर बॉर्डर की गतिविधियों पर भी फोकस रखने के लिए पूरा जोर है। दोनों राज्यों के बीच आने वाले इलाकों में कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए सबसे अहम है कि दोनों क्षेत्रों में लगे प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मिलजुलकर काम करें। वहीं अवैध माइनिंग के ऐसे मामले जो एक-दूसरे राज्य की सीमा में हो रहे हों। इस तरह के मामलों में निस्तारण को लेकर समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसे इस बिन्दु पर भी बात होगी।
इन मामलों पर होगी चर्चा
बैठक में अवैध हथियारों का परिवहन के मामले में दोनों राज्यों की सीमाओं के बीच अवैध रूप से हथियारों के परिवहन के मामलों पर भी चर्चा होगी। सीमा विवाद पर सरकारी जमीन को लेकर विवाद होता है। अलग-अलग राज्यों से सटी जमीनें दों जगह पर सरकारी रिकॉर्ड में चढ़ी होती है। ऐसे में दोनों अपना हक जताते हैं।
इन जिलों के अफसर आएंगे
राजस्थान के 9 जिलों के अफसर इस बैठक में शामिल होंगे। इनमें बांसवाड़ा, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर और करौली शामिल है।
मध्यप्रदेश के छह जिलों के अफसर बैठक में शामिल होंगे, जो झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, श्योपुर और नीमच से आएंगे।
Also Read: मध्य प्रदेश में हुआ प्रशाशनिक फेरबदल , मनीष सिंह को बनाया गया जल संसाधन विभाग का प्रमुख सचिव