मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर परमार ने कहा- हिजाब यूनिफार्म कोड का हिस्सा नहीं, प्रदेश के स्कूलों में रहेगा प्रतिबंध

हिजाब को लेकर मध्यप्रदेश के कर्नाटक सहित कुछ राज्यों में छिड़े विवाद के बीच प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस संदर्भ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हिजाब यूनिफार्म कोड का हिस्सा नहीं है। इसलिए प्रदेश के स्कूलों में इसे पहन कर आने की अनुमति नहीं दी जा सकती। स्कूलों में यूनिफार्म कोड लागू होगा, इसका पालन सभी को करना होगा।;

Update: 2022-02-08 08:37 GMT

भोपाल। हिजाब को लेकर कर्नाटक सहित कुछ राज्यों में छिड़े विवाद के बीच मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस संदर्भ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हिजाब यूनिफार्म कोड का हिस्सा नहीं है। इसलिए प्रदेश के स्कूलों में इसे पहन कर आने की अनुमति नहीं दी जा सकती। स्कूलों में यूनिफार्म कोड लागू होगा, इसका पालन सभी को करना होगा। परमार ने कहा कि स्कूलों में केवल ड्रेस कोड लागू होगा और हिज़ाब स्कूल ड्रेस का हिस्सा नही है।

परंपरा को अपने घरों, कार्यक्रमों में पालन करें

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की मान्यता है कि जो जिस परंपरा में लोग निवास करते हैं, उसका वह अपने घरों तक पालन करें। उसका पालन स्कूलों से बाहर सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों  में उपयोग हो सकता है लेकिन स्कूलों में जो यूनिफॉर्म कोड लागू किया गया, उसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में स्कूलों का परीक्षण कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News