मध्यप्रदेश : 1 करोड़ के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-18 10:26 GMT

गरोठ (मंदसौर)। पुलिस ने अवैध रूप से एक आरोपी सहित एक करोड़ की स्मैक पकड़ने में सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है।

यह घटना भानपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने मध्यप्रदेश और राजस्थान सीमा से सटे इलाके में कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक भानपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भैंसौदा मंडी से होता हुआ एक शख्स सफेद टी-शर्ट में काला बैग लटकाए हुए जा रहा है। पुलिस द्वारा मौके पर नाकाबंदी कर भेसोदामंडी पोस्ट ऑफिस के पास से गुजर रहे सफेद टीशर्ट वाले व्यक्ति को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम मोतीचंद निवासी टंडवा जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। इसके अलावा उसने बताया गया कि उसे साजिद खान निवासी गुवाहाटी असम ने गाजीपुर स्टेशन पर लाकर दी थी और उसके द्वारा भवानीमंडी के त्रिलोकचंद नामक किसी व्यक्ति को देना था।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी मोतीचंद को पकड़कर उसके पास से अवैध रूप से 1 किलो स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी मोतीचंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी से पुछताछ जारी है। 

Tags:    

Similar News