MAHAKAL MANDIR : दर्शनार्थी के साथ बुरा व्यवहार, मारपीट की घटना का वीडियो वॉयरल
MAHAKAL MANDIR : उज्जैन। महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आए दिन विवाद की स्थिति खड़ी हो रही है। कभी सुरक्षाकर्मियों द्वारा तो कभी बाबा महाकाल की यात्रा के दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ अमानवीयता का व्यवहार मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा किए जाने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं।;
MAHAKAL MANDIR : उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं (Visitor) के साथ आए दिन विवाद (Issues) की स्थिति खड़ी हो रही है। कभी सुरक्षाकर्मियों (Gard) द्वारा तो कभी बाबा महाकाल की यात्रा (Yatra) के दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ अमानवीयता का व्यवहार मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा किए जाने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं।
महाकाल मंदिर में सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ विवाद की स्थिति खड़ी हो जाती है। इसी कड़ी में दर्शन करने वाले एक दर्शनार्थी के साथ सुरक्षाकर्मी के बुरे व्यवहार के बाद भारी विवाद खड़ा हो गया।
आये दिन हो रही घटनाएं
बताया जा रहा है यह विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालु के बीच मारपीट तक की नौबत बन गई। इस घटना का वीडियो भी वहां खड़े लोगों द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर में नंदी हाल दर्शन करने के लिए जा रहे एक श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षा में तैनात एक कर्मचारी द्वारा बुरा व्यवहार किया गया। जिसके बाद श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मी के बीच मारपीट तक की नौबत बन गई।
यह विवाद इतना बढ़ गया कि बीज बचाओ करने आए पुलिसकर्मियों के द्वारा भी मामले का निराकरण किया गया। अन्य श्रद्धालुओं द्वारा इस मामले को शांत कराया गया। इस घटना पर फिलहाल किसी भी तरह के एफ आई आर दर्ज होने की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। बता दें कि महाकाल मंदिर में आए दिन श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षाकर्मियों और मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा अमानवीयता का व्यवहार करने के आरोप लग रहें हैं। ऐसी घटनाएं सामने आती है जिस पर कई बार अब तक समिति के सदस्यों ने माफी भी मांगी है, लेकिन इसका निराकरण नहीं हो पा रहा है।