UJJAIN ; कार्तिक मास में आज महादेव की निकली पहली सवारी, मनमहेश स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकले महाकाल

बता दें कि सावन और भादो के अलावा कार्तिक में भी बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस बार महाकाल की 5 सवारी निकाली जाएगी।;

Update: 2023-11-20 11:16 GMT

उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर से कार्तिक-अगहन मास वाली बाबा महाकाल की पहली सवारी आज यानी सोमवार 20 नवंबर को धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमे हर बार की तरह लाखों की संख्या में भक्त शामिल हुए और बाबा का आशीर्वाद लिया। बात दें कि इस बार महादेव 4 सवरूपों में चांदी की पालकी में सवारी होकर ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेगे। इसी के चलते आज भोले नाथ अपनी पहली सवारी में मनमहेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन देने के लिए निकले।

इन मार्गों से होकर गुज़रेगे महाकल की सवारी

बता दें कि महादेव अपने सवारी में शाम 4 बजे सवार होकर पुलिस बैण्ड, घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान आदि के साथ श्रद्धालुओं का कारवां चलेगा। सवारी महाकाल मंदिर से चलकर गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी, जहां मां शिप्रा के जल से पूजन-अर्चन होगा। इसके बाद सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोड की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

इस दिन निकलेगी महाकाल की सवारी

बता दें कि सावन और भादो के अलावा कार्तिक में भी बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस बार महाकाल की 5 सवारी निकाली जाएगी। जिसमे पहली सवारी 20 नवंबर को, तो वही दूसरी सवारी 25 नवंबर को, साथ ही तीसरी सवारी 27 नवंबर और चौथी 4 दिसंबर को और पांचवी सवारी 11 दिसंबर को निकाली जाएगी। बता दें कि इस बार कार्तिक-अगहन मास में बाबा महाकाल की पांच सवारी 25 नवंबर को निकाली जाएगी इस दिन हर सृष्टि का भार एक बार फिर हरि को सौंपने के लिए पहुंचेंगे। इस दिन रात 11 बजे महाकाल की सवारी निकाली जाएगी और आतिशबाजी का दौर देखने को मिलेगा।

Tags:    

Similar News