Mandsor News: मंदसौर में चेकिंग के दौरान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 400 बॉक्स विस्फोटक के साथ तीन गिरफ्तार

एक कंटेनर एमएच 40 बीजी 4105 जो झालावाड़ तरफ से आता दिखा। कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में कंटेनर के अंदर विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्यूज के 400 बॉक्स रखे हुए थे। एसएसटी टीम द्वारा कंटेनर में रखे डेटोनेटर फ्यूज के कागज परमिट को चेक करते परमिट में 26 अक्टूबर 2023 को मुरैना में होना लिखा पाया गया।;

Update: 2023-10-28 07:25 GMT

Mandsor News: मंदसौर। मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट से भानपुरा पुलिस ने कंटेनर से बत्तीस लाख की विस्फोटक सामग्री जब्त की है। कंटेनर में R CORDS डेटोनेटर फ्यूज के 400 बॉक्स भरकर ले जाए जा रहे थे। मामले में तीन को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है।

चेकिंग में पाया गया खतरनाक विस्फोटक

चेकिंग के दौरान एक कंटेनर एमएच 40 बीजी 4105 जो झालावाड़ तरफ से आता दिखा। कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में कंटेनर के अंदर विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्यूज के 400 बॉक्स रखे हुए थे। एसएसटी टीम द्वारा कंटेनर में रखे डेटोनेटर फ्यूज के कागज परमिट को चेक करते परमिट में 26 अक्टूबर 2023 को मुरैना में होना लिखा पाया गया। जबकी 26 अक्टूबर 2023 को कंटेनर मंदसौर जिले की सीमा में होना पाया गया। और तो और परमिट के 31 अक्टूबर 2023 को मंदसौर जिले में प्रवेश करना लिखा हुआ था। इससे परमिट शर्तों का उल्लंघन करने से कंटेनर और डेटोनेटर फ्यूज को जब्त किया गया है। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।


Tags:    

Similar News