मंडला : नर्मदा में डूबे दो बच्चे, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी SDERF की टीम और गोताखोर
बच्चे पानी पीने गए, तभी अचानक दोनो का पैर फिसल गया। पढ़िए पूरी खबर-;
मंडला। नर्मदा नदी में पानी पीने गये दो बच्चे डूब गये। बच्चों के नदी में डूबने की खबर मिलने पर हड़कंप मच गया। SDERF की टीम एवं स्थानीय गोताखोर नदी में बच्चों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। खबर लिखने तक रेस्क्यू जारी है।
यह घटना मण्डला थाना के ग्राम तिंदनी के पास बने सुखसन्देश धाम के पास की है, जहां कल गांव के दो बच्चे अंतरिक्ष मरावी एवं सोनू मरावी उम्र लगभग 12 वर्ष गाय चराकर शाम के वक्त घर वापस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि आते समय रास्ते में नर्मदा नदी में पानी पीने के लिये गए, तभी अचानक दोनो बच्चों का पैर फिसल गया और नदी में गिर गए। इसकी सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। फ़िलहाल नर्मदा नदी में बच्चों को खोजा जा रहा है।