मनीष सिंह आयुक्त जनसंपर्क बने, राघवेंद्र सिंह को प्रमुख सचिव खनिज का दायित्व, आईएएस के तबादले

मध्यप्रदेश सरकार ने आज कुछ वरिष्ठ आईएएस के तबादले किए हैं। राघवेंद्र सिंह को आयुक्त जनसंपर्क से हटाकर प्रमुख सचिव खनिज बनाया गया है जबकि मनीष सिंह नए जनसंपर्क आयुक्त बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के सचिव विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।;

Update: 2023-05-10 07:26 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने आज कुछ वरिष्ठ आईएएस के तबादले किए हैं। राघवेंद्र सिंह को आयुक्त जनसंपर्क से हटाकर प्रमुख सचिव खनिज बनाया गया है जबकि मनीष सिंह नए जनसंपर्क आयुक्त बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के सचिव विवेक पोरवाल को जनसंपर्क सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारक्ष नवनीत कोठारी की भी पदस्थापना की गई है।

मनीष के बाद होगा मेट्रो का अतिरिक्त प्रभार

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त के साथ प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम बनाया गया है। इनके पास मेट्रो कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार होगा। नवनीत मोहन कोठारी को प्रबंध संचालक इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपाेरेशन, स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के साथ पदेन सचिव उद्योग संवर्धन विभाग पदस्थ किया गया है। अभी मनीष सिंह दोनों कारपोरेशन के प्रबंध संचालक थे।

Tags:    

Similar News