MP NEWS: विधानसभा चुनाव से पहले मनोज तिवारी पहुंचे ग्वालियर, सिंधिया के साथ किया शक्ति प्रदर्शन, राहुल गांधी की शादी पर कही ये बड़ी बात

कांग्रेस जहां प्रदेश भर में दौरा कर रही है तो वही बीजेपी ने भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है। इसी सिलसिले में आज बीजेपी नेता और प्रसिद्द भोजपुरी एक्टर सिंगर मनोज तिवारी ग्वालियर पहुंचे और जनता को सम्बोधित किया। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशना साधा।;

Update: 2023-06-24 10:19 GMT

ग्वालियर :मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही कमर कस ली है। चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे दोनों पार्टी जनता को रिझाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस जहां प्रदेश भर में दौरा कर रही है तो वही बीजेपी ने भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है। इसी सिलसिले में आज बीजेपी नेता और प्रसिद्द भोजपुरी एक्टर सिंगर मनोज तिवारी ग्वालियर पहुंचे और जनता को सम्बोधित किया। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशना साधा।

“शादी के लिए कर्म भी होने वैसे होने चाहिए"

मनोज तिवारी ने राहुल गांधी की शादी की बात पर चुटी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी की शादी होगी कि नहीं पता नहीं, वैसे शादी के लिए वैसे कर्म भी तो चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज मोदी जी पूरी दुनिया को आतंकवाद , जलवायु परिवर्तन स्वास्थ्य के लिए एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए कह रहे हैं और हमारा विपक्ष मोदी को हटाने के लिए एक प्लेटफॉर्म पर आने के लिए आतुर है। देश का जनता मोदी जी के साथ है, भाजपा के साथ है।

ग्वालियर बहुत अच्छा शहर है

बता दें कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झाँसी पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ सिंधिया भी मौजूद रहे। बीजेपी में शामिल होने के बाद यह पहली बार है जब मनोज तिवारी ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर बहुत अच्छा शहर है। अगली बार आउगा तो पूरा ग्वालियर का द्वारा करके हे जाऊंगा।

मनोज तिवारी ने मोदी की तारीफ

भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं सारे देश आतंकवाद के विरुद्ध, स्वास्थ्य के लिए, जलवायु परिवर्तन के लिए एक प्लेटफॉर्म पर आयें, लेकिन हमारे विपक्ष के नेता कह रहें हैं कि मोदी को हटाओ इसलिए एक प्लेटफॉर्म पर आओ, इससे स्पष्ट है कि विपक्ष को क्यों कष्ट हैं? इनकी ये कारगुजारी इनको और नीचे ले जाएगी।

Tags:    

Similar News