mp viral vedio : मदरसे के मौलवी ने की बच्चे की जमकर पिटाई, घटना का वीडियो वॉयरल पर पुलिस शिकायत नहीं होने से बच रहा आरोपी

मदरसे में पढाने वाले एक मौलवी द्वारा मासूम मुस्लिम बच्चे को निर्दयता से पीटने का वीडियो सामने आया है। आरोपी मौलवी ने गुस्से में हैवानियत दिखाते हुए बच्चे को इतना मारा कि उसके पूरे शरीर में चोटों के निशान पडे हैं। मौलवी की इस निर्दयता पर पीडित बच्चे के परिजनों के अलावा अन्य परिवार के सदस्य भी अपना विरोध प्रकट कर रहें हैं।;

Update: 2023-07-10 09:21 GMT

रतलाम। मदरसे (madaarsha) के एक मौलवी (maulvi) द्वारा मासूम मुस्लिम बच्चे (child) को निर्दयता से पीटने (beat) का वीडियो (vedio) सामने (viral) आया है। आरोपी मौलवी ने गुस्से में हैवानियत दिखाते हुए बच्चे को इतना मारा कि उसके पूरे शरीर में चोटों के निशान पडे हैं। मौलवी की इस निर्दयता पर पीडित बच्चे के परिजनों के अलावा अन्य परिवार के सदस्य भी अपना विरोध प्रकट कर रहें हैं।

हालांकि इस मामले में पुलिस में अभीतक शिकायत दर्ज कराने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। आरोपी का बच्चे को पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। मामले की पुलिस शिकायत न होने के कारण आरोपी पर अभी तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है। 

बच्चे को आई गंभीर चोटेंं

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बिरियाखेड़ी क्षेत्र में संचालित दारुल उलूम गोसिया मदरसे के मौलवी का यह वॉयरल वीडियो बताया जा रहा है। इसी मदरसे में पढ़ने वाले मासूम बच्चे को किसी बात पर नाराज हो कर आरोपी मौलवी ने जमकर लात घूंसे चलाये। जिससे बच्चे को बुरी तरह से चोटें आई है और उसके शरीर के कई हिस्सों पर सूजन आई है।

मदरसे के सूत्र द्वारा जानकारी दी गई है कि आरोपी मौलवी को यहां पर नियुक्त किये जाने से पहले यह हिदायत दी गई थी कि किसी भी बच्चे को सजा के तौर पर मारा नहीं जा सकता है। आरोपी मौलाना को मदरसे में करीब 3 सप्ताह पहले पढ़ाने के लिए रखा गया था। पुलिस शिकायत नहीं होने से आरोपी मौलवी बेफिक्र है जो आगे भी अपनी हैवानियर दिखा सकता है। 


Tags:    

Similar News