चंबल में ही मावा पर रोज छापा, अब भिंड-मुरैना से बाहर नहीं निकल पा रहा मीठा जहर

चंबल अंचल की मावा फैक्ट्रियों पर नकली मावा तैयार करने का काम जोरों पर है। भिंड में पुलिस ने सोमवार को ही प्रतापपुरा में नकली मावा की फैक्ट्री पकड़ी है। जबकि इससे पहले भिंड रेलवे स्टेशन पर 6 क्विंटल से अधिक मावा पकड़ा जा चुका है।;

Update: 2021-10-25 16:05 GMT

भोपाल। मीठा जहर, यानी नकली मावा की खपत दीपावली के त्यौहार के आगमन के साथ ही बढ़ गई है। ज्यों-ज्यों त्यौहार नजदीक आ रहा है, चंबल अंचल की मावा फैक्ट्रियों पर नकली मावा तैयार करने का काम जोरों पर है। साथ ही इस बार पुलिस भी पूरी तरह से चौकन्नी है। भिंड में पुलिस ने सोमवार को ही प्रतापपुरा में नकली मावा की फैक्ट्री पकड़ी है। जबकि इससे पहले भिंड रेलवे स्टेशन पर 6 क्विंटल से अधिक मावा पकड़ा जा चुका है। यह नकली मावा नासिक के लिए लदान किया जा रहा था, जो समय रहते भिंड में ही पकड़ा गया। चंबल संभाग का मुख्यालय मुरैना व उसका पड़ोसी जिला भिंड नकली मावा की खान है। यहां नकली मावा की फैक्ट्रियों की भरमार है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी तो समय-समय पर कार्रवाई करते ही हैं, त्यौहारों के आते ही इन क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासन को भी सक्रिय होना पड़ता है। क्योंकि यहां नकली मावा की फैक्ट्रियां त्यौहार के समय में ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं। भिंड-मुरैना का नकली मावा स्थानीय तौर पर तो खपाया ही जाता है, दूर शहरों तक भी बहुत जाता है। जिसमें सबसे अधिक जावक आगरा-दिल्ली व गुड़गांव तक तो है ही, पूना-नासिक, इंदौर-भोपाल व रीवा-सतना तक भी जा रहा है। भिंड पुलिस ने सोमवार को प्रतापपुरा में नकली मावा की फैक्ट्री पकड़ी। इसकी जानकारी एसपी मनोज कुमार सिंह को मिली थी। जिस पर से उन्होंने एएसपी कमलेश खरपुसे को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर ने थाना प्रभारी गोरमी सुरेश शर्मा के साथ मिलकर प्रतापपुरा में विक्रम सिंह पुत्र जयराम सिंह नरवरिया के फार्म हाउस पर छामामार कार्रवाई की। यहां से पुलिस की टीम ने काफी मात्रा में केमिकल्स, सिंथेटिक दूध, मशीन अन्य सामान जब्त किया है। इससे हजारों किलो मावा बनाकर प्रदेश के कई शहरों सहित पड़ोसी राज्यों में भेजा जाना था। पुलिस ने यहां से समूचे माल को जब्त कर लिया। भोपाल रेंज के डीआईजी इरशाद वली का कहना है  कि  नकली मावा, अमानक मावा, जो मिलावट करके बनाया जाता है, ऐसे माल पर पुलिस की पूरी नजर है। पिछले वर्ष भी कार्रवाई की गई थी। इस साल भी पुलिस नजर रख रही है कि कहीं से ऐसा माल आता है या नकली मावा बनने की सूचना मिलती है तो संबंधित विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।


Tags:    

Similar News