MP ELECTION 2023: मायावती भी किसी से कम नहीं, जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, भाजपा सरकार में मंत्री रहे रुस्तम सिंह का नाम भी शामिल
बसपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर पूरे चुनावी माहौल में गर्मी पैदा कर दी, मायावती ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर विरोधियों को ये संदेश दे दिया है कि वे भी किसी से कम नहीं है। इस सूची में भाजपा सरकार में मंत्री रहे रुस्तम सिंह का नाम भी शामिल है।;
MP ELECTION 2023: भोपाल। बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती, आनंद कुमार, राज्यसभा सांसद राम जी गौतम, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल के साथ शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे रुस्तम सिंह को स्टार प्रचारक बनाया गया है।
धुंआधार प्रचार करेंगी मायावती
बता दें कि बसपा सुप्रीमों मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में 9 जन सभाएं करने वाली हैं। मायावती दिनांक 6,7,8,10 व 14 नवंबर को 5 दिन में बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में 9 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रमाकान्त पिप्पल के अनुसार आदरणीय बहन एक दिन में 2 जनसभाएं करने वाली हैं।
06/11/2023
अशोकनगर (मुगावली), निवाड़ी सागर दमोह छतरपुर
07/11/2023
रीवा
08/11/2023
सतना, रीवा
10/11/2023
दतिया (सेंवड़ा)
14/11/2023
भिण्ड, मुरैना