MP Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक पर भड़की महापौर, सुनाई खरी खोटी, जानिए क्या है मामला

कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थक को रजक समाज की बैठक में आक्रोश का सामना करना पड़ा। रजक समाज की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक रिंकू मावई ने धोबी कह दिया। यह शब्द सुनकर महापौर शारदा सोलंकी अचानक भड़ गई और कहा कि जाति का अपमान क्यों कर रहे हो।;

Update: 2023-11-10 08:48 GMT

MP Election 2023: मुरैना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों को जनता के आक्रोश और विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक को महापौर के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। महापौर भरी सभा में समर्थक को खरी खोटी सुना दी।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थक को रजक समाज की बैठक में आक्रोश का सामना करना पड़ा। रजक समाज की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक रिंकू मावई ने धोबी कह दिया। यह शब्द सुनकर महापौर शारदा सोलंकी अचानक भड़ गई और कहा कि जाति का अपमान क्यों कर रहे हो। महापौर के तेवर को देखते हुए उन्होंने तत्काल माफी मांग ली। माफी मांगते भी क्यों नहीं क्योंकि चुनाव का समय है और किसी को नाराज नहीं करना है। यहां तो मामला समाज का था। फिर क्या था समर्थक ने माहौल को भांपते हुए तत्काल अपने शब्द वापस ले लिए। रजक समाज की बैठक का वीडियो सोशल मीडिया

Tags:    

Similar News