BHOPAL NEWS; सोलर प्लांट लगाने पर महापौर ने जनता को किया प्रेरित, कहा 400 यूनिट बिजली से बचते है 80 हजार
महापौर मालती राय ने शहरवासियों और रहवासी कल्याण समितियों से आह्वान किया कि वे भी अपनी कॉलोनियों, बहुमंजिला इमारतों और भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएं। इससे वे बिजली पर खर्च होने वाली बड़ी राशि बचा सकेंगे।;
भोपाल : महापौर मालती राय ने शहरवासियों और रहवासी कल्याण समितियों से आह्वान किया कि वे भी अपनी कॉलोनियों, बहुमंजिला इमारतों और भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएं। इससे वे बिजली पर खर्च होने वाली बड़ी राशि बचा सकेंगे। क्योंकि 400 यूनिट से ज्यादा बिजली पैदा होती है तो कम से कम 80 हजार की बचत होती है।
सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना पर मालती राय ने दी बधाई
यह आव्हान उन्होंने वार्ड 52 स्थित रुद्राक्ष पार्क वेलफेयर सोसायटी सोलर प्लांट का उदघाटन करते हुए किया। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के रहवासियों से चर्चा की और सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापनाए उससे होने वाली बचत के संबंध में जानकारी भी ली।
महापौर ने सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने पर कही ये बात
महापौर मालती राय ने सोलर एनर्जी को प्रोत्साहित करने और बिजली की बचत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सोसायटी के इस निर्णय की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष वेलफेयर सोसायटी के इस कार्य से सभी को प्रेरित होना चाहिए।